
Women Agniveer Recruitment: भारतीय थल सेना ने महिला अग्निवीर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. महिला अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी एक मार्च से शुरू हो चुकी है. यदि आप भी भर्ती होना चाहते हैं तो सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. भारतीय सेना में महिला अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 है.
महिला अग्निवीर बनने की उम्र कम से कम 17.5 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए. डिफेंस पर्सन की वीरांगनाओं के लिए उम्र सीमा 30 साल है. महिला अग्निवीरों की भी भर्ती चार साल के लिए होगी. महिलाएं सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल (एविएशन/अम्युनिशन एग्जामिनर), क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10th पास और 8th पास पदों पर भर्ती हो सकती हैं.

महिला अग्निवीर जनरल ड्यूटी (मिलिट्री पुलिस) के लिए कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस हो तो ड्राइवर पद के लिए वरीयता मिलेगी.
फिजिकल पैरामीटर्स और फिजिकल फिटनेस
- लंबाई- 162 सेमी. भारतीय गोरखा उम्मीदवारों को चार सेमी की छूट मिलेगी.
- वजन- आर्मी के मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार.
- सीना- सीना कम से कम पांच सेमी फूलना चाहिए.
- 7 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़ना होगा.
- 10 फीट लंबी कूद और 3 फीट ऊंची कूद कूदनी होगी.
- ‘यह देश बाबर का नहीं रघुवर का है’ VD शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन, माधव टाइगर रिजर्व को लेकर CM डॉ मोहन को दी बधाई, महू की घटना को लेकर कही ये बात
- संसद भवन में TMC सांसद सौगत रॉय की बिगड़ी तबीयत, RML अस्पताल में किए गए भर्ती
- BREAKING : संभल में भाजपा नेता की हत्या, इंजेक्शन लगते ही तड़पने लगे गुलफाम सिंह
- ED Raid Update: 11 घंटे बाद भूपेश बघेल के घर से रवाना हुई ईडी की टीम, 33 लाख कैश बरामद
- SC को मिला एक और जज, 2031 में बनेंगे CJI, जानें कौन है जस्टिस जॉयमाल्या बागची