Women Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम नए मिशन यानी विमेंस ‘एशिया कप 2024’ के लिए श्रीलंका पहुंच गई है. 19 जुलाई को टीम इंडिया को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
Women Asia Cup 2024: 19 जुलाई से महिला क्रिकेट का जलवा दिखने वाला है, क्योंकि श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 का आगाज होने जा रहा है. मेजबान श्रीलंका के साथ कुल 8 टीमें यहां ट्रॉफी के लिए दम लगाती नजर आएंगी. टीम इंडिया का पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार भी खिताब जीतने की पूरी कोशिश में होगी. डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने रिकॉर्ड 7 बार ये ट्रॉफी अपने नाम किया है.
भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, यूएई भी शामिल हैं. ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल होना है. सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में मौजूद रंगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इन मैचों को लाइव देख सकते हैं. वहीं मोबाइल पर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर भी इन मैचों का आनंद ले सकते हैं.
महिला एशिया कप 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल?
पहला मैच- 19 जुलाई – भारत बनाम पाकिस्तान, दांबुला, शाम 7 बजे से
दूसरा मैच- 21 जुलाई – भारत बनाम यूएई, दांबुला, दोपहर 2 बजे से
तीसरा मैच- 23 जुलाई – भारत बनाम नेपाल, दांबुला, शाम 7 बजे से
महिला एशिया कप 2024 की सभी टीमें
महिला एशिया कप 2024 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई
ग्रुप बी- श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, बांग्लादेश
महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक