प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण बिहान योजना अंतर्गत कार्य करने वाली कबीरधाम जिले की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं को कई महीनों से उनका मानदेय नहीं मिला है. इसके चलते बिहान की महिलाओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर खूब हंगामा किया. अधिकारियों को खूब खरी-खोटी भी सुनाई.

आक्रोशित महिलाओं की माने तो वे शासन की महत्वपूर्ण योजना बिहार से जुड़कर योजनाओं का सफल क्रियान्वयन में ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रही हैं. बावजूद इन्हें 6-7 महीनों से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. पूर्व में भी मानदेय दिया गया, लेकिन जितना मानदेय दिया जाना था उससे कम मानदेय मिलता रहा. विगत छह सात महीनों से यह भी मिलना बंद है. ऐसे में बिहान से जुड़ी महिलाओं को कर्ज लेकर अपनी जरूरत पूरी करनी पड़ रही है.

महिलाओं ने कहा, सामने दीपावली का त्यौहार है और सभी को त्योहारी सीजन में अपनी जरूरत की सामग्री खरीदनी है, लेकिन सभी के हाथ खाली हैं. इसके चलते आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन से अपने विगत कई महीनों के शेष बचे मानदेय की मांग करने पहुंचे हैं, लेकिन यहां पहुंचने पर भी अधिकारियों ने उन्हें फंड रिलीज नहीं होने के कारण अपनी असमर्थता जता दी. आक्रोशित महिलाओं के नारेबाजी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें किसी अलग मद से 2 माह का मानदेय देने की बात कही. बिहान की महिलाओं की जिद है कि उनका पूरा मानदेय दिया जाए, अन्यथा वे कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठे रहेंगे.