स्पोर्ट्स डेस्क- खेल का असली रोमांच तो यही है, यहां कब क्या हो जाए कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कोई नहीं जानता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बन गया है, जहां एक महिला एथलेटिक्स खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है, और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में न केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि उसैन बोल्ट की बादशाहत भी यहां से खत्म कर दी.
अमेरिका की महिला एथलीट एलिसन फेलिक्स ने जमैका के धावक उसैन बोल्ट से वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बादशाहत छीन ली है, और अब ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
दरअसल, दोहा में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एलिसन फेलिक्स ने चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलाया, और इतिहास बना दिया.
इस जीत के साथ ही एलिसन फेलिक्स के अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 12 गोल्ड मेडल हो गए हैं. जो कि जमैका के उसैन बोल्ट से एक ज्यादा है, उसैन बोल्ट के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 11 गोल्ड ही हैं.
एलिसन फेलिक्स के लिए ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि 10 महीने पहले ही फेलिक्स मां बनी थीं, और अब इस शानदार जीत के साथ एक बार फिर से शानदार वापसी की हैं, और दुनियाभर में अपनी बादशाहत का परिचय दे दिया है साथ ही बता भी दिया है कि अगर दिल से हार्ड वर्क किया जाए तो उम्र कामयाबी के आड़े नहीं आ सकती है.