मुकेश सेन, टीकमगढ़। प्रदेश सरकार भले ही अपराधियों के खिलाफ मुहिम चला कर उनके मकानों को जमींदोज कर रही हो, लेकिन अभी अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण टीकमगढ़ जिले के कडवाहा में देखने को मिला है। जहां फरार आरोपी को पकड़ कर पुलिस टीम ने जैसे ही गाड़ी में बैठाया, तो उसके परिजन ने पुलिस पार्टी पर हमला कर आरोपी को छुड़ाकर ले गए।
दरअसल, कड़वाहा गांव में शराब के आरोप में फरार वारंटी रामपाल ठाकुर को पुलिस की टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी। लेकिन पुलिस जैसे ही आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले जाने लगी तो आरोपी के परिजन पुलिस से झूमाझटकी कर आरोपी को छुड़ा ले गए। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर फिर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी के घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिस पर पथराव करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद जिले के करीब आधा दर्जन थानों का पुलिस बल कड़वाहा गांव में पहुंचा और गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि कुडीला थाना क्षेत्र के कडवाहा गांव में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हुए हमले को लेकर रामपाल सिंह ठाकुर समेत 8 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कुत्ते की गोली मारकर हत्या
शब्बीर अमहद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पशु क्रूरता के मामले नहीं थम रहे हैं। तलैया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी। चश्मदीद द्वारा बताई गई पहचान के अनुसार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें