हेमंत शर्मा, रायपुर। स्थानीय महिलाओं और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज गुढ़ियारी थाने का घेराव कर दिया. महिलाएं मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हो गई हैं. वहीं लोगों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कलिंग नगर में 18 जनवरी को शादी समारोह आयोजित की गई थी. समारोह में तीन युवकों ने महिलाओं के साथ मारपीट कर दी. इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की थी, इसके बाद भी युवकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई.

आम आदमी पार्टी के नेता उत्तम जायसवाल का कहना है कि 18 जनवरी को गोंदवारा में एक शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान तीन युवक रशीद खान, सियाराम दीप और बिनेश तुरकानी सिगरेट पी रहे थे. इसमें से बिनेश तुरकानी निगरानीशुदा बदमाश है. शादी समारोह में मौजूद महिलाओं ने इन्हें सिगरेट पीने से मना किया, तब तीनों युवकों ने महिलाओं से मारपीट की. वो यही नहीं रुके, उसके बाद घर में जाकर भी महिलाओं से जमकर मारपीट की गई. इससे अंजली सोनी नाम की महिला के सर पर गंभीर चोट आई है. उसके सर पर 12 टांके लगे है. साथ ही सोनिया कुमार नाम की महिला के पैर पर क्रिकेट बल्ले से वार किया गया है. उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है.

इसके अलावा मारपीट को छुड़ाने गए 16 साल के आशीष कुमार के भी सर पर हमला किया. इसी तरह दो अन्य महिलाओं को चोट आई है. गुढ़ियारी पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मामले में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसे भी एक घंटे में छोड़ दिया गया. वह फिर जाकर महिलाओं को धमकी दे रहा है. इसी सब बातों को लेकर हमने थाने आया घेराव किया है.

गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया. जिसके बाद उसे जमानत मिल गई थी. इसी बात को लेकर कुछ लोग थाने आये थे. उन्हें समझाकर वापस भेजा गया है.