अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में आंवला नवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. महिलाओं ने आज आंवला के वृक्ष की पूजा-अर्चना की. वहीं एक दूसरे को सौभाग्य का प्रतीक सिंदूर लगाया. बलौदाबाजार में यश फिटनेस क्लब के तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में क्लब परिवार के सदस्यों ने भाग लिया और आंवला नवमी पर वृक्ष की पूजा-अर्चना की.

महिलाओं ने आंवला पेड़ के नीचे भोजन बनाकर प्रसाद ग्रहण किया. वहीं भाटापारा शहर थाने में भी पुलिस परिवार ने इसका आयोजन किया, जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. इस मौके पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.

देखें वीडियो –