सोहराब आलम, मोतिहारी. Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आया है. यहां फिनो बैंक का फर्जी ब्रांच खोकलर 9 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर प्रखंड के 89 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है. पूरा मामला पंचपकड़ी के ओपी क्षेत्र की है.
लोन दिलाने के नाम पर ठगी
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला रिंकू कुमारी ने बताया कि, ‘अगस्त महीने में संदीप नाम का एक युवक गांव में आया था. उसने खुद को फिनो बैंक का कर्मी बताया और कहा कि फिनो बैंक लोन दे रहा है, अगर लोन पास कराना हो तो एक सप्ताह के अंदर फोन से 5 लाख रुपए तक का लोन हो जाएगा.’
ऑफिस बंद कर आरोपी फरार
पीड़िता ने बताया कि, ‘हम सभी उसकी बातों में आ गए और लोन के लिए अपना सहमति जताई, जिसके बाद उसने सभी से 300 रुपये लेकर पहले फिनो बैंक में खाता खुलवाया. इसके बाद उसने खाता का संचालन करने के लिए फिर से सभी के अकाउंट में 10 हजार रुपए डलवाए. उसके बाद सभी के खाते से मेरे खाते में पैसा डलवाया और मंगलवार को आकर बोला कि गुरुवार को लोन पास हो जाएगा. उसके बाद मेरे खाते का सारा पैसा निकाल लिया. अब गुरुवार से उसका मोबाइल बंद आ रहा है. शनिवार को जब सभी लोग उसके ऑफिस पहुंचे तो, वह अपना ऑफिस बंद कर फरार था.’
ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव बिहार के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी’, भारत रत्न की मांग करने वालों को शर्म आनी चाहिए- विजय सिन्हा
‘फ्रॉड आरोपी कि हुई पहचान’
मामले में साइबर थाना के डीएसपी वसीम अख्तर ने बताया कि, ‘लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से शिकायत मिली है. फ्रॉड कि पहचना कर लिया गया है. आरोपी संदीप कुमार पुत्र शिवपुजन कुशवाहा बखरी थाना के आदापुर का रहने वाला है, जो घर छोड़ कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें