शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कलेक्टर के नाम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पैसे मांगने और मारपीट का मामला सामने आया है। महिला बाल विकास अधिकारी ने रुपए नहीं देने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट की है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला पुलिस थाने तक पहुंचा है, फिलहाल जांच जारी है।

छिंदवाड़ा के तामिया में तामिया में विगत दिनों पदस्थ हुई महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा पटेल और पर्यवेक्षक दीपाली पाटिल पर राजथरी ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दो हजार रुपए मांगते हुए मारपीट करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 13 साल की बच्ची की मौतः परिजनों ने गलत इंजेक्शन देने का लगाया आरोप

तामिया में इन दिनों महिला बाल विकास विभाग लगातार विवादों में है। राजथरी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा ऊइके ने बताया कि उनके आंगनबाड़ी केंद्र में परियोजना अधिकारी सीमा पटेल और सुपरवाइजर दीपाली पाटिल ने 2000 रुपए की मांग की और कहा कि सभी स्व सहायता समूह से भी पैसे लेना है। आपको 2000 देना पड़ेगा। हमको यह पैसे जिला कलेक्टर और कार्यक्रम अधिकारी तक भेजने होते हैं।

बाल भिक्षुओं की धरपकड़ के दौरान बड़ा खुलासा: नशे के आदी भिक्षुक, पेडलर्स करते है नशा सप्लाई

दीपाली पाटिल ने दबाब बनाते हुए रुपए नहीं देने पर धक्कामुक्की के साथ मारपीट की। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर पुलिस थाने में आवेदन दिया। घायल सीमा उईके को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H