जितेंद्र सिन्हा, राजिम. नशा मुक्ति अभियान चलाने राजिम शहर के वार्ड 5, 6, 7,  8 एवं 9 में महिला कमांडो गठित की गई. एक बैठक में महिला कमांडो के कर्तव्य एवं नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, मोहल्लों में नशा मुक्ति अभियान एवं अनजान व्यक्ति से सतर्क रहने की सलाह दी गई. सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए समाज को प्रबल एवं प्रभुत्व बनाने का निर्देश दिया गया.

इस बैठक में राजिम के महिला नेतृत्वकर्ता रोशनी गोस्वामी वार्ड के महिला पंच मधु यदु, उमा साहू, यशोदा देवांगन, रत्ना निषाद, गंगा सोनी, सोनम धीवर, राही धीवर, उषा साहू, चांदनी साहू, सुनीता धीवर एवं वार्ड के सैकड़ों महिला एकत्रित हुए.

थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल ने महिलाओं को जागरूक होने का संदेश दिए. बैठक में थाना प्रभारी विकास बघेल के अलावा थाना के महिला व पुरुष जवान शामिल हुए.