शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा से मुलाकात की। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बजट में महिलाओं को कुछ नहीं मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वादे को भूले नहीं, इसलिए ज्ञानवर्धक चूर्ण भी दिया है। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में जो बजट पेश किया गया है, उस बजट में महिलाओं के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किए गए हैं… ये हम नहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल का कहना है। विभा पटेल आज कांग्रेसी महिलाओं के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंच गई और बीजेपी प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम ज्ञापन दिया।
इसी के साथ उन्होंने ज्ञानवर्धक चूर्ण भी दिया। जिससे भाजपा की अपने वचन पत्र को लेकर याददाश्त बनी रहे। विभा पटेल का आरोप है कि लाड़ली बहना योजना के तहत 3 हजार रुपए देने का वादा किया था, लेकिन आज तक लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार रुपए नहीं आए। इसी तरह और भी कई वादे किए थे, लेकिन भाजपा ने उन वादों को निभाया नहीं है। बीजेपी ने प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक