शिखिल ब्यौहार, भोपाल/रवि रायकवार, दतिया। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल से पहले राजधानी भोपाल में टीम इंडिया की शेरनियों की जीत के लिए विशेष हवन-पूजा की गई। सोनागिरी चौराहे पर आयोजित हवन में लोग शामिल हुए और मंत्रोच्चार के बीच देश की बेटियों की जीत के लिए प्रार्थनाएं की।
मध्य प्रदेश में भारतीय टीम की जीत के लिए हवन पूजन और दुआ का दौर जारी है। भोपाल में हुए आयोजन में लोगों ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि “हमारी खिलाड़ी सिर्फ गेंद और बल्ला नहीं चलातीं, बल्कि देश का सम्मान, साहस और जज़्बा लेकर मैदान में उतरती हैं।”
ये भी पढ़ें: ओ शिवराज मामा जी… लीला साहू ने केंद्रीय कृषि मंत्री से लगाई मदद की गुहार, कहा- ये फसल न खाने लायक है और न ही बेचने लायक
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने जिस दमदारी, फिटनेस और स्पोर्ट्समैनशिप का प्रदर्शन किया है, उसने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा किया है। चाहे टीम की आक्रामक बल्लेबाजी हो, तेज तर्रार फील्डिंग हो या गेंदबाजों की धार, शेरनियों ने दुनिया को दिखा दिया कि भारतीय महिला क्रिकेट अब किसी से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें: हेलमेट अभियान के पहले ही दिन विवाद: पूर्व विधायक और SP में हुई गरमा गरम बहस, 2300 रुपये का लगाया जुर्माना
इधर, दतिया के खिलाड़ियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। स्थानीय खिलाड़ियों और क्रिकेटप्रेमियों ने कहा कि स्मृति मंधाना और ऋचा घोष से धुआंधार पारी की उम्मीद है। आपको बता दें कि आज रविवार को महिला विश्व कप 2025 के अंतिम पड़ाव में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर आमने-सामने होगी। जीतने वाली टीम पहली बार विश्व विजेता बनेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

