रायपुर. टिकरापारा स्थित सरजूबांधा गार्डन में सावन उत्सव का धमाकेदार आयोजन ‘बुजुर्गों के चौपाल’ ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं ग्रीन परिधान में पहुंची, जिन्होंने सावन झूले पर बैठकर सावन गीत गुन-गुनाया. साथ ही कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, खो-खो जैसे अनेक खेल महिलाओं व बच्चों ने खेला.

इस मौके पर डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चें व महिलाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम में मंच संचालन रुचि देवांगन ने किया. सावन क्वीन के रूप में प्रथम पूजा ठाकुर, दूसरे नंबर पर आरती शुक्ला और तीसरे नंबर पर अंजली सेन रही.

समारोह में पद्मश्री फूलबासन यादव, दीप्ति दुबे, पार्षद सतनाम सिंह पनाग, संस्था प्रमुख प्रशांत पांडे, रविंद्र सिंह, संदीप शर्मा, आभा बघेल, अध्यक्ष आरती उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.