दिल्ली. देश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं. जिनको रोकने में सरकार और प्रशासन बुरी तरह से नाकाम रहा है. अब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.
केंद्र सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने कहा है कि देश के सभी थानों में महिला डेस्क बनाई जाएंगी. गृह मंत्रालय सभी थानों को निर्भया फंड से 100 करोड़ रुपये देगा. यह योजना देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू होगी.
गृह मंत्रालय ने देशभर के सभी पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्क बनाने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद देश के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी. इससे महिलाओं से जुड़े अपराधों से निपटने में मदद मिलेगी और महिलाओं को तेजी से न्याय दिलाया जा सकेगा.