अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर आज शुक्रवार को सदर अस्पताल सासाराम में कार्यरत कई महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। दरअसल इस अवसर पर सीएस कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने सभी महिला चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सीएस डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि, जिले की सभी महिला चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी वरीय चिकित्सकों की प्रेरणा से लगातार जिले में अच्छा कार्य कर रही हैं। सभी महिला चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य के प्रति समर्पित हैं और इन्होंने अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए जिले का नाम रौशन किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि कई महिला चिकित्सकों ने विपरीत परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। सीएस ने सभी महिला चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सभी लोग अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे, जिससे आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलता रहे।

ये भी पढ़ें- नीतीश की CM कुर्सी को लेकर मुकेश सहनी की बड़ी भविष्यवाणी, तेजस्वी के विदेश दौरे पर बोले- बिहार में रहकर क्या करेंगे?