छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार युवाओं और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध है. नतीजन प्रदेश में युवाओं समेत महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. गौठान, बिहान और महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक इकाई (रीपा) से ग्रामीण महिलाओं को काम मिल रहा है. महिलाएं अपनी मेहनत से लाभ अर्जित कर आत्मनिर्भरता की राह पर चल रही हैं. सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम लेन्ध्रा (छोटे) के महिला समूहों के द्वारा गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के अलावा मल्टीएक्टिविटी सेंटर सह-गोदाम कक्ष में कार्य कराई जा रही है. सीमेंट पोल विक्रय कर समूह की माहिलाएं 8 लाख रुपये की शुद्ध कमाई कर चुकी हैं.
रोशनी स्वसहायता समूह लेन्ध्रा (छोटे) के गौठान में सीमेंट पोल का निर्माण कार्य महिलाओं द्वारा किया जा रहा है. जिससे महिलाओं को अच्छी आमदनी हो रही है. रोशनी समूह द्वारा उत्पादित सीमेंट पोल सामग्री का उपयोग अन्य गौठानों में बाउंड्री के लिए उपयोग करने की व्यवस्था की गई, जिसके कारण रोशनी समूह को बिक्री के लिए आर्डर मिलने लगे.
रोशनी स्वसहायता समूह की अध्यक्ष हिरन कोशले ने बताया कि उनके समूह में 10 सदस्य हैं. मिक्चर मशीन 2 लाख रुपये में और बाइलरेटर मशीन ढाई लाख रुपये में खरीदी की है. समूह ने अब तक कुल 11 हजार सीमेंट पोल बनाया है. जिसमें से 10 हजार 430 पोल की बिक्री 16 लाख 68 हजार 8 सौ रुपए में हो चुकी है. पोल को बनाने में 8 लाख 34 हजार 4 सौ रुपये की लागत आई है. यानी महिलाओं को शुद्ध 8 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है.
रोशनी समूह के सभी सदस्य और उनका परिवार इस काम से खुश हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. समूह के सभी सदस्यों की ये उपलब्धि अन्य महिला समूहों के प्रेरणादायी है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीपा और गौठान की सफलता का ये मॉडल है. उल्लेखनीय है कि लेन्ध्रा (छोटे) के गौठान में दीक्षा, सरस्वती, शिवानी, आशाकिरण आदि स्वसहायता समूह वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद का निर्माण कर रही हैं. अन्य स्वसहायता समूह सर्फ, अगरबत्ती आदि का भी निर्माण कर आत्मानिर्भरता की राह में चल रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक