भारत में कई ऐसे गांव हैं, जो प्रकृति के करीब होने के साथ अपनी शुद्ध हवा और विदेशी लोगों के आने जाने के लिए फेमस है. वहीं, भारत में एक ऐसा भी गांव हैं जहां लोग बच्चे की चाहत से आते हैं. इस गांव में यूरोप से महिलाएं घूमने नहीं बल्कि यहां प्रेग्नेंट होने आती है.

सैनिकों जैसे बच्चों की चाह में यूरोप से भारत आती हैं महिलाएं
बता दें कि ये गांव कारगिल से 70 कीमी दूर स्थिति है और इसका नाम आर्यन वैली विलेज है. यहां रहने वाले ब्रोकपा जनजाति के लोग के कारण ये महिलाएं यूरोप से भारत आती हैं. ब्रोकपा जनजाति के लोगों को लेकर कहा जाता है कि वो अलेक्जेंडर द ग्रेट की सेना के वशंज है.
Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …
दरअसल, अलेक्जेंडर द ग्रेट जब हराने के बाद भारत से जा रहे थे, तो उसकी सेना के कुछ लोग भारत में ही रह गए थे. इसके बाद से आजतक उनके वंशज इस गांव में रहे हैं. यूरोप की जिस भी महिला को अलेक्जेंडर द ग्रेट के सैनिकों के जैसे बच्चे चाहिए होते हैं, तो वो भारत के इस गांव में आ जाती है. यहां रहने वाले पुरुषों से वो सैनिकों की तरह लंबे, नीली आंखों वाले और मजबूत शरीर वाले बच्चे की उम्मीद में संबंध बनाती है.

पैसे देकर करवाती हैं ये काम
बता दें कि ब्रोकपा जनजाति के पुरुषों को यूरोपियन महिलाएं इस काम के लिए पैसे देती हैं और काम पूरा होने के बाद वो अपने देश वापस चली जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कुदरत ने इन पुरुषों को सच में बेपनाह खूबसूरत बख्शी है और यहां पर 2 हजार से भी ज्यादा शुद्ध आर्यन आज भी जिंदा है. इन लोगों की संस्कृति हम लोगों से काफी अलग है. ये लोग कलरपुल कपड़े पहनते हैं और ब्रेक्सकाड भाषा बोलते हैं. इन्हें हिन्दी भी आती है. आर्यन समाज वाले लोग देवी- देवताओं की जगह आग की पूजा करते हैं. उनके यहां बलि देने की भी प्रथा है. वे गाय से ज्यादा बकरी को पवित्र मानते हैं.
क्या है इस दावे की सच्चाई?
स्थानीय निवासियों और रिसर्चर का मानना है कि यह ज्यादातर कहानियां अफवाहों पर आधारित है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि साल 2006 से पहले इक्का-दुक्का मामले सामने आने की खबर थी, लेकिन इसके बाद ऐसे किसी बड़े मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

