दिल्ली. आपने अक्सर जुड़वां बच्चों के पैदा होने की खबरें सुनी होंगी. इस बार खबर अलग है. एक महिला ने एकसाथ एक, दो, तीन बच्चे नहीं पूरे चार बच्चों को जन्म दिया. अब उस दंपति के सामने इन बच्चों को पालने का संकट खड़ा हो गया है.

नोएडा में एक नर्सरी में काम करने वाले करण औऱ राधा को ये उम्मीद थी कि उनकी झोली ऊपर वाला भर देगा लेकिन इस तरीके से भरेगा उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल करण की पत्नी राधा प्रेग्नेंट थी. उन्हें जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो सबने सोचा था कि घर में किसी नन्हे मेहमान का आगमन होगा. डाक्टरों ने भी इसे सामान्य प्रसव का केस माना था. डाक्टरों ने जब राधा की सोनोग्राफी की थी तो उन्हें जुड़वा बच्चे होने के संकेत मिले थे.

डाक्टर राधा के सामान्य प्रसव के लिए तैयार थे लेकिन उन्हें तब अचरज हुआ जब एक के बाद एक राधा ने बच्चों की झड़ी लगा दी. दरअसल राधा ने आधे घंटे में चार बच्चो को जन्म दिया. इनमें तीन बच्चियां और एक बच्चा है. कहते हैं ईश्वर जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. ईश्वर ने भले ही करण औऱ राधा को छप्पर फाड़कर खुशियां दी हों लेकिन इन खुशियों से उनकी जिंदगी के छप्पर में छेद होते नजर आ रहे हैं. दरअसल इस दंपति के पहले से ही एक बेटी है. एकसाथ चार बच्चों के परिवार में आ जाने से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. दरअसल करण एक नर्सरी में प्राइवेट काम करते हैं. उनकी बेहद मामूली तनख्वाह में बमुश्किल परिवार का खर्चा चल रहा है ऐसे में परिवार में एकसाथ चार नए मेहमानों के आ जाने से थोड़ी खुशी और थोड़े गम जैसा माहौल है.

इस दंपति का कहना है कि बच्चों के परिवार में आने से खुशी है. बस सिर्फ इस बात की चिंता हो रही है कि इन बच्चों का लालन पालन कैसे हो पाएगा. वैसे हममें से ज्यादातर ने एक या दो बच्चों के पैदा होने की बात सुनी होगी लेकिन एक साथ बच्चों का चौका वाकई में चौंका देने वाली खबर है.