नई दिल्ली। इस दुनिया में कई देशों के अलग-अलग रीति-रिवाज और परंपराएं हैं. जिसके बारे में जानने का बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आपने इतनी अजीबो-गरीब परंपरा ना कभी देखी होगी और ना ही कभी सुनी होगी. क्या आपने कभी सुना है कि किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु के बाद उस घर की महिलाओं को अपनी अंगुलियों को काटना पड़ता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको इस परंपरा के बारे में बताते हैं, आज भी लोग इस परंपरा को ना सिर्फ मानते हैं, बल्कि उसका पालन भी करते हैं. यह रीति-रिवाज बेहद ही चौंकाने वाले हैं.

यह परंपरा है इंडोनेशिया देश की. जहां परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो वहां महिलाओं की उंगलियां काटनी पड़ती है. यहां एक दानी जनजाति है. इस जाति की महिलाओं को इस रिती-रिवाज का पालन करना पड़ता है. इंडोनेशियाई जनजाति की महिला सदस्यों को अनुष्ठान में अंगुलियों के ऊपरी आधे हिस्से को काट दिया जाता है.