National Family Health Survey: नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सर्वे में साफ हुआ है कि देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मे पुरूषों के मुकाबले में महिलाओं के सेक्स पार्टनर ज्यादा हैं. इस सर्वे में 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों को शामिल किया गया था. NFHS-5 में यह भी सामने आया कि पुरुष अपनी पत्नी या प्रेमिका के अलावा किसी अन्य महिला के साथ यौन संबंध बनाने में आगे हैं. आंकड़ों के मुताबिक 4 फीसदी पुरुषों ने गैर महिला से संबंध बनाए, जबकि ऐसा करनी वाली महिलाओं की संख्या महज 0.5 फीसदी है.
राजस्थान में महिलाओं के सेक्स पार्टनर ज्यादा
जिन 11 राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर ज्यादा हैं, उनमें राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं. इस मामले में राजस्थान सबसे आगे है, यहां 100 में से औसतन 2 पुरुष और 100 में से औसतन 3 महिलाएं ऐसी हैं, जिनके एक से अधिक पार्टनर हैं.
ये है अन्य राज्यों का हाल
इसी तरह मध्य प्रदेश में महिलाओं के 2.5 और पुरुषों के 1.6 पार्टनर, केरल में महिलाओं के 1.4 और पुरुषों के 1.0 पार्टनर, जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के 1.5 और पुरुषों के 1.1 पार्टनर, हरियाणा में महिलाओं के 1.8 और पुरुषों के 1.5 पार्टनर और असम में महिलाओं के 2.1 और पुरुषों के 1.8 पार्टनर हैं.
सर्वे में यह भी पता चला कि नवविवाहित महिलाओं ने अविवाहित, तलाकशुदा या पति से अलग हुई महिलाओं के तुलना में सर्वे से पहले 12 महीने के दौरान दो या दो से ज्यादा पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाए.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- विदेशी नागरिक और दिल्ली के व्यापारी इंदौर में आमने-सामनेः दोनों भूख हड़ताल पर बैठे, मारपीट, किडनैपिंग और फैक्ट्री हड़पने का आरोप
- हवस की भूख ने उजाड़ दिया महिला का घर, पराए मर्द के साथ बिताए हसीन लम्हे, कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट करने के बाद… अब पति ने उठाया ये कदम!
- मुंगेली व्यापार मेला 2024: डिप्टी सीएम साव करेंगे 6 दिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ, 250 से अधिक सजे स्टॉल
- CG JOB FAIR: शिक्षित बेरोजगारों के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, 27 नवंबर से होगा 3 दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन, 950 पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल्स
- साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई फैसले : राजनीतिक प्रकरणों के 54 मामले होंगे निरस्त, हाउसिंग बोर्ड के फ्री-होल्ड किए गए आवासीय भूखंडों पर नहीं लगेगा शुल्क