संदीप शर्मा, विदिशा। ‘साड़ियों की ओट में एमपी की स्वास्थ्य व्यवस्था’ जी हां…. मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से आई तस्वीर कुछ यही कहानी बयान कर रही है। यहां प्रसव पीड़ा के बाद भी स्टाफ नर्सों ने प्रसूता को अस्पताल में भर्ती नहीं किया। गर्भवती अस्पताल के बरामदे में प्रसव पीड़ा से कराहती रही। उसकी स्थिति देखकर कुछ महिलाओं को दया आ गई। इसके बाद महिलाओं ने साड़ियों का घेरा बनाकर गर्भवती की डिलेवरी कराई। उसके बाद स्टाफ नर्स पहुंचे और महिला को लेकर वार्ड में गए। साड़ियों की ओट में प्रसव कराने का वीडियो भी Lalluram.Com को मिला है। मामले में विदिशा सीएमएचओ डॉ. अखंडप्रताप सिंह सिर्फ जांच का आश्वासन दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ेः इस लुटेरी दुल्हन से सावधान, कहीं आपको भी न कर दे कंगालः मंदिर में रचाई शादी फिर दो लाख के जेवरात और नकदी लेकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ हो गई फरार

दरअसल पूरा मामला विदिशा जिले के कुरवाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( Kurwai Primary Health Center) का है। यहां गर्भवती आदिवासी महिला को मंगलवार रात परिजन प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि अस्पताल में प्रसव पीड़ा ज्यादा तेज नहीं उठने पर नर्सों ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इसे भी पढ़ेः जीवनभर की कमाई शिक्षा के नामः जिस स्कूल में सालों तक सैकड़ों बच्चों को काबिल बनाया, रिटायरमेंट के दिन उसी स्कूल को 40 लाख रुपए दान किए, जिससे गरीब बच्चों का संवर सके भविष्य

बुधवार सुबह महिला को एक बार फिर से प्रसव पीड़ा हुआ। परिजन गर्भवती को लेकर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी या नर्स ने गर्भवती को भर्ती नहीं किया। महिला और उसका पति भर्ती करने के लिए निवेदन करते रहे। वहीं स्टाफ नर्सें अपनी ही दुनियां में खोई थी। थक हारकर महिला अपने पति के साथ अस्पताल के बरामदे में जाकर बैठ गई।

इसे भी पढे़ः मंत्री जी का भतीजा धमकाता हैः पंचायत मंत्री के भतीजे उदयराज सिंह सिसोदिया ने पुलिस को भद्दी गालियां दी, बोला- हम सरकार हैं, सरकार हमारी है! विवाद बढ़ने पर मांगी माफी, देखिए VIDEO 

इसी दौरान गर्भवती को तेज प्रसव पीड़ा उठा। उसकी हालत देखकर वहां बैठे महिलाओं को दया आ गई। महिलाओं ने साड़ियों का घेरा बनाकर महिला के खुले में प्रसव कराया। इसके बाद नर्सों की नींद खुली और व्हील चेयर लेकर पहुंचे। उसके बाद महिला को लेकर वार्ड में गए। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। वहीं मामले में परिजनों के साथ अन्य लोगों ने नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ेः पति हर दिन जबरदस्ती करता था ‘एनल सेक्स’, दर्द से तड़पती पत्नी जब मना करती थी तो भूल जाता था सारी मर्यादा फिर रुम से दे रात तक चीखने और रोने की आती थी आवाजें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus