मध्य प्रदेश में नारी सम्मान के कई दावे किए जाते हैं। लेकिन बीते कुछ समय की घटनाओं ने इन दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं। उज्जैन से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के ऐसे ही दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं।  

नागदा में क्लीनिक पर युवती से छेड़छाड़

पीयूष जायसवाल , नागदा। विशेष वर्ग के युवको पर निजी क्लीनिक पर काम करने वाली युवती से छेड़छाड़ का आरोप है। इस मामले में शिकायत दर्ज में देरी होने और पुलिस लापरवाही के विरोध में हिंदू संगठन और बजरंग दल ने थाने के सामने देर रात घेराव और प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि युवती निजी क्लीनिक पर काम करती थी। उसके साथ कई दिनों से क्लीनिक के आसपास रहने वाले कुछ छेड़खानी कर रहे थे। क्लीनिक के मालिक डॉक्टर नरेंद्र ने जब युवकों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने डॉक्टर और युवती को दोबारा धमकी दी और अभद्रता की। पीड़ित पक्ष पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामले में FIR करने में 4-6 घंटे की देरी की और कुछ हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचे। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में हिंदू कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया। वहीं सोमवार सुबह 4 में से 3 आरोपियों को पकड़कर जुलूस निकालकर तहसील न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पैसे लेने के बहाने महिला से बदसलूकी

अजय नीमा, उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि धार निवासी इखलाक उधार के पैसे मांगने महिला के घर पहुंचा था। पैसे न होने की बात कहने पर युवक ने महिला से बदसलूकी की। महिला ने किसी तरह खुद को बचाकर अपने पति को घटना की जानकारी दी। 

बाद में क्षेत्रीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H