जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए पहला पिंक पीएचसी खोला गया है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पहल से जिले के खांडिया क्षेत्र में शुरू हुए प्रदेश के पहले पिंक पीएचसी का संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी.
पिंक पीएससी का उद्घाटन झालावाड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक वसुंधरा राजे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि इस शहरी डिस्पेंसरी में सब कुछ गुलाबी है. भवन गुलाबी है. कर्मचारियों की वर्दी गुलाबी है, ज्यादातर उपकरण और संसाधन भी गुलाबी हैं. यह महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वसुंधरा राजे ने पिंक पीएचसी की नींव रखी थी. पिंक पीएचसी में महिलाओं के साथ पुरुष मरीजों का भी इलाज किया जाएगा.