राजनांदगांव. इस रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाइयां धान, कोदो, रागी, गेंहू, बांस और बीजों से बनी खुबसूरत परम्परागत राखियों से सजेंगी. स्व सहायता समूह की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक लिए हुए रंग-बिरंगी अनोखी राखियां तैयार की हैं. इन राखियों से समूह को हजारों का फायदा हुआ है.
जिले के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई बिहान राखियां काफी लोकप्रिय रहीं. कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के निर्देशन में जिलेभर के रीपा में राखियां बनाई गईं. धान, बांस, बीज, गेहूं, कोदो, रागी, लौकी-बरबट्टी के बीजों से रंग-बिरंगी खुबसूरत अनोखी राखियां जनसामान्य को बहुत पसंद भी आई.
जिले भर में 1 हजार 780 से ज्यादा राखियों की बिक्री हुई है. जिससे समूह की महिलाओं को 12 हजार रुपये का लाभ मिला है. समूह की महिलाओं द्वारा स्वीप अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. जिसके लिए फैन्सी राखियां भी बनाई गईं. मतदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है. जिले के ग्राम मनगटा, पनेका, मोखला, उपरवाह, मुरमुंदा, भोथिपारकला, सोमनी में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा राखी निर्माण किया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें