यत्नेश सेन, देपालपुर। शारदीय नवरात्र शुरू होते ही विभिन्न स्थानों पर गरबा पंडाल सजकर तैयार हो चुके हैं। इसी बीच देपालपुर के अति प्राचीन देवी माता मंदिर पर माता की भक्ति के साथ ही देशभक्ति का भी अलग ही जुनून गरबा करने वाली युवतियों में देखने को मिला। जहां युवतियों ने गरबा के दौरान देश भक्ति गीतों पर हाथों में तलवार लेकर माता की आराधना की और तलवार से गरबा किया।
हाथों में तिरंगा और तलवार
नवरात्रि के चलते हर कोई माता की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। इस बीच प्रतिदिन अलग-अलग और अनूठे दृश्य देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान गरबा करने वाली युवतियों ने हाथों में तिरंगा और तलवार घुमाते हुए गरबा किया। जिसने सभी को माता की भक्ति के साथ ही देश भक्ति से भी ओत प्रोत कर दिया। युवतियों ने देश भक्ति के साथ ही आत्मरक्षा का भी संदेश दिया।
युवतियों ने कहा कि, गरबे में तलवार घूमाना हमारा उद्देश्य नहीं बल्कि यह संदेश है कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं होती। वह भी माता का ही स्वरूप होती है। जो खुद की रक्षा के साथ ही देश और समाज की रक्षा करना भी जानती है। आज के दौर में जिस तरह से लड़कियों के साथ गलत काम हो रहे हैं। दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं ऐसे में संदेश दिया कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं। जिस तरह से माता ने राक्षसों का संघार करने के लिए तलवार उठाई थी। उसी तरह से जरूरत पड़ने पर गलत काम करने वालों के लिए और आत्मरक्षा, अन्य लड़कियों की रक्षा के लिए वे शस्त्र उठा सकती है।
चमत्कारी मंदिर में दूर दूर से पहुंचते हैं भक्त
देपालपुर के देवी माता मंदिर पर पारंपरिक रूप से युवतियां सालों से गरबा करती आ रही हैं। जहां 9 दिनों तक युवतियां गरबा कर माता की आराधना करती हैं। माता महिषासुर मर्दनी देवी माता का यह अति प्राचीन और चमत्कारी मंदिर होने से यहां बड़ी संख्या में माता के भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं। गरबा शुरू होने से पहले शस्त्र यानी तलवारों का ओर हाथों में तिरंगा लिए खड़ी युवती का पूजन किया गया। जिसके बाद माता की आराधना का यह अनूठा दृश्य देखने को मिला। ऐसे में युवतियों ने पारंपरिक गरबे के साथ ही हाथों में तलवार लेकर देशभक्ति गीतों पर गरबा करते हुए माता की आराधना की। साथ ही देश भक्ति के भाव को भी जगाया और लड़कियों और लोगों में आत्मरक्षा के भाव को भी प्रकट किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक