कुंदन कुमार/पटना: पटना विवि के छात्र संघ चुनाव में नारी शक्ति का दबदबा दिखा है. पांच में से तीन लड़कियां चुनाव जीती है. मैथिली मृणालिनी अध्यक्ष पद पर चुनाव जीती है, उन्हें 3,524 वोट मिले है. महासचिव पद पर सलोनी राज ने जीत हासिल की है, वह निर्दलीय प्रत्याशी थी और उन्हें 4,274 वोट मिला है. 

इनको भी मिली जीत 

वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर सौम्या श्रीवास्तव ने बाजी मारी है, उन्हें 2,707 वोट मिले है. सौम्या एनएसयूआई की उम्मीदवार थी. उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार की जीत हुई है, तो संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के रोहन कुमार को जीत हासिल हुआ है. 

सिर्फ 45% पड़े वोट 

कल पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी. सबसे ज्यादा वोटिंग पटना लॉ कॉलेज में हुआ, दूसरे नंबर पर पटना साइंस कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने जमकर वोटिंग किया. सबसे कम वोटिंग पटना स्थित बालाजी कॉलेज में हुआ. वहीं, इस बार कुल 45% वोट छात्र संघ चुनाव में डाले गए. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: तेज पछुआ हवा का बहाव जारी, गर्मी के साथ लू ने किया बेहाल