हेमंत शर्मा, इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने रेप के आरोप में जेल में बंद कथा वाचक आशाराम बापू को रिहा करने की मांग की है। इंदौर में आसाराम की महिला उत्थान मंडल द्वारा रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों पर तख्तियां लेकर नारेबाजी भी की गई।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपने हाथों में जो तख्तियां ली हुई थी उनमें संत आसाराम बापू पर लगाये आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि आसाराम के खिलाफ साजिश की गई है, उन्होंने कहा कि आसाराम बापू को बिना सबूत के पिछले कई वर्षों से जेल में बंद रखा है। उन्हें न्याय दिलाने के लिए महिला दिवस पर यह रैली का आयोजन किया गया है।

आपको बता दें नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इस वक्त आसाराम जोधपुर जेल में बंद है।