मनोज यादव. कोरबा. सुदूर वनांचल क्षेत्र अमझर से कुछ महिलाएं कोतवाली पहुंची. इन महिलाओं को संगवारी पुलिस में भर्ती होना है, इसके लिए वे नियुक्ति पत्र और ड्रेस की मांग कर रहीं हैं. गांव को सुधारने का जुनून है, लेकिन पुलिस के पास फिलहाल ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.
जग्गा क्षेत्र के अमझर से कोतवाली पहुंची महिलाएं संगवारी पुलिस का हिस्सा बनना चाहती हैं. गांव में घर-घर कच्ची शराब बनती है. महिलाओं की मंशा इस पर अंकुश लगाने की है,. इसके लिए वे कटघोरा थाना के बजाय कोतवाली पहुंच गई. यहां किसी ने उन्हें बताया कि अधिकार पत्र और ड्रेस कोतवाली से मिलता है. आस-पास के गांव में कुछ महिलाएं नीली साड़ी में डंडा लिए घूमती हैं, उन्हें देख कर ये भी गांव में रुतबा बनाना चाहती हैं. दिक्कत यह है कि वर्तमान में पुलिस के पास ऐसा कोई अभियान नहीं है.
वर्दी का रौब दिखाने के चक्कर में कुछ महिला कमांडो सुर्खियों में आई थीं. पुलिस का स्पष्ट कहना है कि ऐसी कोई व्यवस्था नियम विभाग नहीं बनाई है, लेकिन रौब गालिब करने की नीयत से कुछ युवतियां और महिलाएं अभी भी बिना अधिकार की ड्रेस पहन कर घूमती हैं.