सुप्रिया पांडेय, रायपुर. रेडी टू ईट फूड वितरित करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसे लेकर इससे जुड़ी महिलाएं परेशान हैं. इसे लेकर सत्तू आहार बनाने वाली महिलाओं ने बुधवार को रायपुर कलेक्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद महिलाओं ने रेडी टू ईट सत्तू आहार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. सत्तू आहार बनकर तैयार है. बस बांटने की देरी है. लेकिन विभाग की ओर से इसे लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया जा रहा है. महिलाओं ने कहा कि यदि ऐसे ही हालात रहे तो वे आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगी.
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय की सुरक्षा में चूक : शराब पीकर ड्यूटी पर गया आरक्षक गाड़ी से गिरा, बिना हथियार के पहुंचा दूसरा पुलिसकर्मी, एसपी ने 6 लोगों को किया निलंबित
बीज निगम को दिया जा रहा था काम
बता दें कि राज्य सरकार ने निजी कंपनी के जरिए बीज निगम को रेडी टू ईट फूड निर्माण का काम देने का आदेश जारी किया था. इससे परेशान महिलाओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर कहा था कि अप्रैल महीने में रेडी टू ईट फूड वितरण करने का जिम्मा स्वसहायता समूह की महिलाओ को दिया जाए. आदेश मिलते ही महिलाओं ने रेडी टू ईट फूड का निर्माण कर लिया. लेकिन महिला बाल विकास विभाग की ओर से अब तक किसी भी तरह का आदेश जारी नहीं किया गया है.
आंदोलन की चेतावनी
स्वसहायता समूह की कार्यकर्ता कल्पना पाटील ने कहा वे काफी समय से राज्य सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब तक किसी तरह का आदेश जारी नहीं हुआ है. इसलिए वे कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंची थी. महिलाओं ने कहा कि अगर 2-4 दिन में उनके पक्ष में कोई फैसला नहीं आता है तो वे आने वाले समय में हड़ताल करेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें