कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारतीय टीम ने मलेशिया में आयोजित Under-19 महिला T-20 क्रिकेट वर्ल्डकप जीतकर अपना परचम लहराया है। टीम इंडिया की इस जीत में ग्वालियर की बेटी वैष्णवी शर्मा का खास किरदार रहा है। लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी ने Under-19 महिला वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर धमाल मचा दिया है। मंगलवार को मलेशिया से ग्वालियर लौटी वैष्णवी का जोरदार स्वागत किया गया। वैष्णवी अब सीनियर टीम में खेलने की तैयार कर रही है।

बड़ी खबरः फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में पार्षद कमलेश कलरा सहित पांच अधिकारियों को जमानती वारंट जारी

ग्वालियर की 18 साल की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया में हुए महिला under-19 महिला T-20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी के दम पर सनसनी मचा दी। लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में कुल 17 विकेट लिए। मलेशिया के खिलाफ वैष्णवी ने शानदार हैट्रिक हासिल की। अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली वे पहली खिलाड़ी बनी हैं। यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल अंचल की महिला क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। मंगलवार को ग्वालियर लौटने पर वैष्णवी का क्रिकेट प्रेमियों और आम लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वैष्णवी का कहना है कि अब उसका टारगेट सीनियर इंडियन टीम में खेलना है। क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा से न्यूज़ 24 संवाददाता ने खास बातचीत की।

दुकानदारों की गुंडई तो देखिए…पहले 2 आरक्षक को पीटा, फिर पुलिस टीम पर किया पथराव, ये रही वजह

वैष्णवी से खास बातचीत
वैष्णवी के क्रिकेट सफर को देखे तो वैष्णवी शर्मा करीब 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। वैष्णवी यूं तो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन वह बोलिंग आलराउंडर भी है। ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाली वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में कामयाबी का लंबा सफर तय कर लिया है। वैष्णवी ने 2017 में Under 16 MP की टीम का प्रतिनिधित्व किया। MP की सीनियर टीम में गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में खेला। वैष्णवी INDIA UNDER-19 टीम की कैप्टन भी रह चुकी है। 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उसे BCCI ने 2022-23 का डालमिया अवार्ड दिया है। वैष्णवी अब भारतीय सीनियर टीम में दस्तक देने की बात कह रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H