Mainpuri News. मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सरकार में बैठी बीजेपी को लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए. डिंपल यादव ने मैनपुरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, भाजपा लोगों के हितों के लिए सरकार में आई है. उनको विचार करना चाहिए कि महिलाएं प्रदेश में सुरक्षित कैसे रहें?

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि वे जब गांव-गांव जाएं और वहां युवाओं की भारी संख्या देखें तो उनको रोजगार कैसे मिले इस पर सोचें. जब वे किसानों की बदहाली देखेंगे तब उन्हें इस पर विचार करना चाहिए कि आवरा पशुओं के सवाल पर कोई हल निकला है या नहीं? सपा सांसद ने आगे कहा, महंगाई इतनी बढ़ रही है, जहां पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, बच्चों की शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. तो गांव-गांव जा रहे हैं अच्छा है.

इसे भी पढ़ें – SDM कार्यालय के सामने किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि इन मूलभूत सुविधाओं, जो जनता को मिलनी चाहिए. जिसकी वजह से वो सरकार में हैं. उनका धर्म है इस समय कि लगातार लोगों को सुविधाएं और नौकरी दें. खुशहाली का वातावरण बनाएं, प्रदेश में जो होना चाहिए. मुझे लगता है कि वो पुनर्विचार करेंगे. सही मायने में वो देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाएंगे.” 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक