अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल में बुर्का पहनी तीन महिलाओं ने सराफा व्यापारी को लाखों रुपए का चुना लगा दिया। ग्राहक बनकर आईं महिलाओं ने दुकान से 72 अंगूठियां चुराकर फरार हो गईं। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा अटल जी का जन्मदिन: घर-घर जलाए जाएंगे 5 दीये, शहर के हृदय स्थल पर होगा भव्य कार्यक्रम

घटना अशोका गार्डन स्थित यश आभूषण स्टोर की है। बुर्का पहनकर 3 महिलाएं जेवर खरीदने के बहने आई थीं। इस दौरान 2 महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाए रखा और एक ने 72 अंगूठियों से भरा बॉक्स पर हाथ साफ कर दिया। जैसे ही व्यापारी को इस घटना का पता चला उसके होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक महिला अंगूठी चुराती हुई दिखाई दे रही है।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 5 जनवरी तक प्रवेश पर रोक, मंदिर समिति ने इस वजह से लिया फैसला

पीड़ित दुकानदार ने तुरंत थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिलाओं की तलाश कर रही है। पुलिस ने अन्य दुकानदारों को सतर्क रहने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले सिटी बस में इसी तरह चोरी का मामला सामने आया था।

CEO का बड़ा एक्शन: 3 सचिव निलंबित, 9 सेक्रेटरी, 23 रोजगार सहायक और 6 सब इंजीनियर्स को नोटिस

बच्चों ने खोला राज: कोर्ट और कर्जदारों से बचने के लिए ड्राइवर ने रची खुद के अपहरण की साजिश, समधी के घर से गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus