रायपुर. मंत्री राजेश मूणत से मिलने गई महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिलाओं के साथ झूमा झटकी भी किया. महिलाएं मंत्री राजेश मूणत को विकास के मुद्दे पर खुली बहस का आमंत्रण देने गई थी.

दरअसल महिला कांग्रेस की सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार को मंत्री राजेश मूणत के बंगले के पास पहुंची और विकास कार्य के दावे को लेकर खुली बहस को लेकर चुनौती दी. महिलाओं ने कहा कि मंत्री विकास के दावे करते हैं और अगर सच में विकास किया है तो हमारे साथ खुली बहस करें. राजेश मूणत भाजपा सरकार में 15 साल से मंत्री है, लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ दावा किया है. विकास धरातल पर दिखाई नहीं देता.

महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कहा कि 15 साल की भाजपा सरकार में राजेश मूणत नगरीय निकाय, पर्यावरण विभाग, आवास लोक निर्माण, नगर निवेश, उद्योग और परिवहन विभाग के मंत्री रहे. मंत्री होने के बावजूद रायपुर पश्चिम विधानसभा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करा पाए.

महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता जब मंत्री राजेश मूणत के बंगले के पास पहुंचे, तब गार्ड ने उन्हें रोक लिया. महिलाएं मंत्री मूणत से मिलने की जिद्द करने लगी. गार्ड के मना करने पर महिलाएं हंगामा करने लगी. एक घंटा तक बंगले के बाहर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस बंगले के पास पहुंची और सभी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

ये लगाया आरोप-

नगरीय निकाय विभाग-नगरीय निकाय विभाग में मंत्री रहने के दौरान 2011-12 में जल कर 720 से बढ़ाकर 2400 कर दिया गया. हर छोटे बड़े घर में 600 समेकित कर लगाया.

 

आवास हाऊसिंग बोर्ड विभाग- हाऊसिंग बोर्ड विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. आम आदमी को मकान बनाने एनओसी के लिए भी हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, कोटा, हीरापुर, गुढ़ियारी, टाटीबंध में रहने वाले हाऊसिंग बोर्ड के नागरिकों को लीज रेंट खत्म करने की व्यवस्था का आश्वासन अभी तक पूरा नहीं किया है. जिसके कारण लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है.

लोक निर्माण विभाग- 15 वर्ष तक मंत्री रहते लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. सड़कें क्रांकीट हो या डामरीकरण 6 महीनें में उखड़ जा रही है. ठेकेदार मजा कर रहे हैं, करोड़पति अरबपति बन रहे हैं.

पर्यावरण- पर्यावरण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण पश्चिम क्षेत्र के टाटीबंध, हीरापुर, समता, चौबे कॉलोनी, गढ़यारी, रामनगर, खमतराई, लाखेनगर, सरोना, कोटा तक रहने वाले को छत पर उद्योगों की काली परत जम जाती है. बच्चे बुजुर्गों को सांस की बीमारी हो रही है. लेकिन मंत्री ने कुछ नहीं किया. लाखों की संख्या में पेड़ काटे गए, लेकिन पेड़ नहीं लगाया गया.

 

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GaeKC0kdxxM[/embedyt]