ऑफिस में आप क्या पहनती हैं, किस तरह आउटफिट स्टाइल करती हैं और कैसे खुद को प्रेजेंट करती हैं ये सभी बातें आपकी पर्सनैलिटी को दूसरे लोगों से अलग बनाता है. आप अपने फैशन सेंस से प्रोफेशनल भी नजर आ सकती हैं या इसके ठीक उलट अनप्रोफेशनल भी.बटीशर्ट या फिर फंकी जूलरी और जूते बाहर दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में भले ही अच्छे लगते हैं लेकिन ऑफिस में Professional Look ही सही लगता है. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह महिलाएं ऑफिस में ज्यादा प्रोफेशनल और एलिगेंट नजर आ सकती हैं.आप भी इन टिप्स की मदद से कर लीजिए अपनी पर्सनैलिटी को ग्रूम्ड.
बॉडी लैंग्वेज का रखें ध्यान
अपनी बॉडी लैंग्वेज पर काम करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. असल में आप तभी प्रोफेशनल दिखेंगी जब आपकी बॉडी लैंग्वेज कोंफिडेंट होगी. अपने पोश्चर को सीधा रखें, अपने आसपास के लोगों से आई कोंटेक्ट भी रखें जिससे आप कोंफिडेंट नजर आएं. कुर्सी पर लेटी हुई मुद्रा में सिकुड़कर ना बैंठे और चेहरे के हाव-भाव बिगड़े हुए ना रखें..
साफ-सफाई का ध्यान दें
रोजाना नहाएं जिससे आप बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी साफ नजर आएं. आपका चेहरा साफ दिखे, नाक-कान साफ रहें और मुंह से बदबू ना आती हो.बसाथ ही, माइल्ड फ्रेग्रेंस वाला परफ्यूम लगाएं जिससे आपके आस-पास वालों को भी दिक्कत ना हो.
ग्रूम्ड नजर आएं
ऑफिस में ग्रूम्ड नजर आना भी बेहद जरूरी है. आपकी पूरी अपीरियंस पर लोगों की नजर जाती है. अपने नाखूनों को साफ रखें, बाल बिखरे ना हों इसका ध्यान रखें, आपका मेकअप ज्यादा भड़कीला या काम के आड़े आने वाला नहीं होना चाहिए. बाल कंधों से लंबे हों तो उन्हें पीछे की तरफ रखें, कोशिश करें की आप लाइट और सटल मेकअप करें और अपने हाथों को मॉइश्चराइज करके रखें.
न्यूट्रल और म्यूटेड रंग के कपड़े
चटकीले और भड़कीले कपड़े ऑफिस में या काम की जगह पर कम ही अच्छे लगते हैं. इसीलिए म्यूटेड और न्यूट्रल रंगों के कपड़े ऑफिस में अच्छे लगते हैं. इन कपड़ों से आप अनुभवी, समझदार और भरोसेमंद दिखाई पड़ती हैं. अपने स्टाइल को और बेहतर बनाने के लिए तीसरी लेयर जैसे ब्लेजर, वेस्टकोट या इंडियन सूट और साड़ी पर भी स्लीवलेस नेहरू जैकेट ऐड किया जा सकता है.
एक्सेसरीज रखें प्रोफेशनल
काम की जगह पर मिनिमल जूलरी पहनें जो बहुत ज्यादा बड़ी और अनप्रोफेशनल नजर ना आती हो. इसके अलावा जूलरी कपड़ों पर फंसने वाली ना हो जिससे आपका ध्यान अपने काम लगे जूलरी पर नहीं. इसके अलावा, अच्छा टोट बैग या लैपटॉप बैग लें जो आपके स्मार्ट आउटफिट के साथ फबे. कोशिश करें कि स्कूल और कॉलेज जैसे लैपटॉप बैग्स लेकर ना जाएं.