Womens ODI World Cup 2025: भारत-श्रीलंका की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2025 होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है.
Womens ODI World Cup 2025: 30 सिंतबर से महिला विश्व कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. श्रीलंका और भारत में होने वाले इस विश्व कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. 5 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है. वो डिफेंडिंग चैंपियन भी है. स्क्वाड में कल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस बार टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली के हाथों में दी गई है, जो बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं.ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद खतरनाक दिख रही है, क्योंकि 15 में से 10 ऐसी खिलाड़ी हैं, जो पहले भी वनडे वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं, लिहाजा टीम में अनुभव की भरमार है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी अच्छी खबर है सोफी मोलिनक्स की वापसी हो गई है. वो लंबे समय से चोट के चलते बाहर थीं. पिछले साल घुटने की सर्जरी के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थीं, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर वर्ल्ड कप टीम में जगह बना चुकी हैं. इतना ही नहीं लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहेम भी टीम में लौटी हैं. वह हाल ही में द हंड्रेड के दौरान चोटिल हो गई थीं, लेकिन अब वापस ट्रेनिंग पर लौट आई हैं. टीम के फीजियो केट बीरवर्थ ने कहा कि मोलिनक्स चोट से अच्छी तरह उबर चुकी हैं और वर्ल्ड कप में उपलब्ध रहेंगी.
इन स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी, एलिसा पेरी, जॉर्जिया वोल और फोएबे लिचफील्ड हैं, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैक्ग्रा को जगह मिली है. एश्ले गार्डनर पर सबकी नजर रहने वाली है. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले के दम पर मैच का रुख पलट सकती है.
7 खिताब जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया
महिला विश्व कप के इतिहास पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है. उसने अब तक 7 बार खिताब जीता है. 1978 में पहली बार ये टीम चैंपियन बनी थी. तब से लेकर अब तक उसने 7 बार ट्रॉफी उठाई है. 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 के अलवा 2022 में हुआ पिछला विश्व कप भी यही टीम जीती थी.
महिला वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, किम गर्थ, एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, अलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, सोफी मोलिनक्स, मेगन शट्ट, जॉर्जिया वेयरहेम, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वोल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें