बेंगलुरु। बीसीसीआई ने मंगलवार रात को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रतियोगिता की शुरुआत 4 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुक़ाबले से होगी. शेड्यूल जारी होने के साथ ही विमेंस प्रीमियर लीग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिग्गज भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को मेंटॉर नियुक्त करने की घोषणा की है.
36 वर्षीय सानिया मिर्जा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस को अलविदा कहने से पहले हाल ही में रोहन बोपन्ना के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के मिक्स डबल्स के फाइल तक का सफर तय किया है. सानिया ने मेंटॉर की भूमिका दिए जाने पर आरसीबी टीवी को कहा कि मैं थोड़ी आश्चर्यचकित हुई लेकिन मैं बहुत उत्साहित थी. मैं युवा लड़कियों को यह एहसास दिलाना चाहती हूं कि खेल उनके लिए एक व्यवसायिक विकल्प हो सकता है. मैं अगली पीढ़ी को यह विश्वास दिलाने में मदद करना चाहती हूं कि भले ही आपके सामने कितनी भी मुश्किलें क्यों ना हों, आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं छोटी लड़कियों के साथ मानसिक पहलू पर काम करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे लगता है कि मैं मानसिक स्थिरता, मानसिक विश्वास ला सकती हूं, मैं उन अनुभवों के बारे में बात कर सकती हूं, जो मैंने 20 साल से अधिक समय तक झेले हैं. इतने सालों तक ऐसा करने वाली एकमात्र [भारतीय] महिला होने के नाते अकेलापन और दबाव भी बहुत अधिक रहा है. इस तरह की चीज़ों में मैं मदद कर सकती हूं.
सोमवार को हुई डब्ल्यूपीएल की पहली नीलामी में बेंगलुरु ने स्मृति मांधना, एलिस पेरी, मेगन शूट, सोफ़ी डिवाइन, ऋचा घोष और डेन वैन नीकर्क समेत एक मज़बूत टीम बनाई है. ऐसे में सानिया मिर्जा का साथ मिलने से टीम के अलग ही स्तर पर जाने की पूरी उम्मीद की जा रही है. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध ब्रेबॉर्न स्टेडियम में अपने डब्ल्यूपीएल अभियान का आग़ाज़ करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक