
वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। इंडियन प्रीमियर लीग की तरह देश में पहली बार महिला प्रीमियर लीग WPL होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वुमंस प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन के लिए देश के साथ ही विदेशों से नामिनेशन लिया गया था, जिसमें करीब 1600 खिलाड़ियों ने नामिनेशन किया था. वहीं बिलासपुर की शिल्पा साहू का भी चयन महिला इंटर जोनल सीनियर इंटर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
BCCI ने लीग में चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इसके लिए 409 खिलाड़ियों का नाम शॉर्ट लिस्ट कर उनके लिए बेस प्राइस भी तय की गई है. सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं सबसे कम 10 लाख रुपए है.

इसमें छत्तीसगढ़ के 30 खिलाड़ी नामिनेशन में शामिल हुए, जिसमें से तीन खिलाड़ियों के नाम को शार्ट लिस्ट सूची में रखा गया है. इनका बेस प्राइस 10-10 लाख रुपए तय किया गया है. खास बात यह है कि ये तीनों ही खिलाड़ी बिलासपुर से हैं.
इनमें दो सगी बहने शिवि पांडेय और यशी पांडेय के साथ ही सबसे कम उम्र 17 साल की खिलाड़ी ऐश्वर्या सिंह को शामिल किया गया है, जो 12वीं क्लास में पढ़ती हैं.

ऐश्वर्या प्रीमियर लीग ही नहीं बल्कि, नेशनल टीम में भी शामिल होने का माद्दा रखती हैं, यही वजह है कि उसका नाम इंडियन टीम की सलेक्शन लिस्ट में भी आ गया था, लेकिन सलेक्शन नहीं हो पाया, फिर भी ऐश्वर्या हार नहीं मानी हैं. वह आगे भी इंडियन वुमन टीम में शामिल होकर अब वर्ल्ड कप खेलना चाहती हैं.

बता दें कि, बिलासपुर की शिल्पा साहू का चयन महिला इंटर जोनल सीनियर इंटर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है. क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित महिला इंटर जोनल सीनियर वूमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर की खिलाड़ी कुमारी शिल्पा साहू का चयन किया गया है. कुमारी शिल्पा साहू पूरे छत्तीसगढ़ की एकमात्र खिलाड़ी है, जिसका चयन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए किया गया है.

दरअसल, महिला क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर वूमेन्स क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद देश को 5 क्षेत्रों जोन में बांटा है. जिसमें सेंट्रल जोन के अंतर्गत छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , रेलवे, राजस्थान, उत्तराखंड राज्य को शामिल किया गया है. इनमें से मात्र 15 खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल जोन के लिए किया गया है. ऑल इंडिया सीनियर वूमेन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. यह प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के समकक्ष महिला वर्ग में मानी जाती है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की तरफ से खेलते हुए शिल्पा साहू ने 6 मैचो में 3 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.

- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक