कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के मेगा ऑक्शन में मध्य प्रदेश की पांच बेटियों का सिलेक्शन हुआ हैं। एमपी की 12 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पहली बार पांच खिलाड़ी WPL लीग का हिस्सा बनेगी। आइए एक नजर डालते है किस टीम ने कौन सा प्लेयर खरीदा हैं।
इस बार डब्ल्यूपीएल लीग के सबसे बड़े मंच पर छोटे शहरों की बेटियां कमाल दिखाएंगी। दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में मध्य प्रदेश की पांच बेटियों का सिलेक्शन हुआ है। जिसमें ग्वालियर की बेटी अनुष्का शर्मा, शहडोल की पूजा वस्त्राकर, छतरपुर की क्रांति गौड़, सीधी की संस्कृति गुप्ता और भोपाल की राहिला फिरदोस शामिल हैं।
RCB ने पूजा को 85 लाख मे
एमपी की पांच खिलाड़ियों में से शहडोल की पूजा वस्त्राकर सबसे महंगी बिकी हैं। पूजा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 85 लाख रुपये में खरीदा है। पूजा का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था। छतरपुर की क्रांति गौड़ को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। दिल्ली ने क्रांति गौड़ को 50 लाख रुपये के बेस प्राइज पर लिया, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने आरटीएम का इस्तेमाल किया।
ग्वालियर की अनुष्का शर्मा को बेस प्राइज 10 लाख रुपये थी। अनुष्का शर्मा को गुजरात जाइंट्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा। सीधी की संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा। वहीं भोपाल की फिरदौस को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।
WPL लीग के अगले सत्र के लिए मध्य प्रदेश की 12 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से पांच का सिलेक्शन हुआ है। यानी डब्ल्यूपीएल लीग में पहली बार एमपी की 5 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। वहीं डब्ल्यूपीएल के पहले मेगा ऑक्शन में 277 खिलाड़ी नीलामी में थे। पांच टीमों ने कुल 67 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिनमें 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आपको बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी। इस लीग का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

