नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने महिला आरक्षण विधेयक लागू करने के लिए किए गए प्रावधानों को लेकर भाजपा शासित केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर सच में महिलाओं को आरक्षण देना चाहती है तो इसे वर्ष 2024 के चुनाव में लागू करे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी महिला आरक्षण का समर्थन करती है, लेकिन उसके मौजूदा प्रावधानों पर विरोध जताएंगे.

भ्रम फैला रहे दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि आप महिला आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है. हम आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बयान की निंदा करते हैं.