भोपाल। महिलाओं और सड़क सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अब एक्शन मोड पर आ गई है। सरकार अब सुरक्षा के लिए हाईटेक तकनीकों का उपयोग करेगी। सुरक्षा के लिए एक लाख सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की जा रही है, जो हर पल निगरानी रखेंगे। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील इलाकों में 15 हजार हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे सुनसान और जोखिम भरे स्थानों पर पैनी नजर रखेंगे।
महिलाओं का पीछा करने वालों की भी पहचान करेंगे कैमरे
खास बात यह है कि ये कैमरे खतरे की आशंका होने पर खुद कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेंगे। ये हाईटेक कैमरे न केवल संदिग्ध गतिविधियों को ट्रैक करेंगे, बल्कि महिलाओं का पीछा करने वालों की भी पहचान करेंगे। इससे अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और महिलाएं अधिक सुरक्षित महसूस करेंगी।
सड़क सुरक्षा के लिए भी यह व्यवस्था होगी कारगर
वहीं सड़क सुरक्षा के लिए भी यह व्यवस्था कारगर साबित होगी। भोपाल के 2000 चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क हादसों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट और हादसों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएंगे। सरकार का यह प्रयास महिलाओं की सुरक्षा और सड़क हादसों की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें