Women’s T20 World Cup 2024: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. आज यानी 3 अक्टूबर से अगले 17 दिनों तक महिला क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा. दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) में खिताब जीतने की दौड़ में शामिल होंगी. यूएई में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. Read More: “बेबुनियाद अफवाहें क्यों?”, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने की खबरों पर भड़के मोहम्मद शमी, कहा- मेरे बयान के बिना..
महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला 6 अक्टूबर को दुबई में होगा. यह दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस मैच को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर भी मौजूद होगी.
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट क्या है?
Women’s T20 World Cup 2024 में 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है. हर टीम ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलेगी. ग्रुप स्टेज के 20 मैच 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. सेमीफाइनल मैच 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे, फिर फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा.
किस ग्रुप में कौन सा देश? नई टीम की एंट्री
स्कॉटलैंड की टीम पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है. ग्रुप-ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें खेलेंगी.
सबसे ज्यादा खिताब किसने जीते हैं?
ऑस्ट्रेलिया अब तक 6 बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुका है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 खिताब अपने नाम किए हैं. भारत की टीम अभी तक वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो पाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक