स्पोर्ट्स डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इस टी-20 वर्ल्ड कप में नया चैंपियन कौन बनेगा इसका फैसला रविवार के दिन हो जाएगा, क्योंकि फाइनल घमासान रविवार को ही खेला जाएगा. और ये मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर जहां दोनों ही टीम कड़ी मेहतन कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर इसे लेकर और भी कई लोग काफी एक्साइटेड हैं.
फाइनल घमासान देखने के लिए जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के परिजन जहां ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ियों के भी करीबी फाइनल घमासान देखने की विशेष तैयारी कर रहे हैं, और इस मौके को छोड़ना नहीं चाह रहे हैं.
तभी तो ऑस्ट्रेलिया के स्पीड स्टार मिशेल स्टार्क जो कंगारू टीम से तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं, और अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे, शनिवार को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भी है, फिर भी सीरीज को बीच में ही छोड़कर छुट्टी लेकर मिशेल स्टार्क स्वदेश रवाना हो चुके हैं, क्योंकि वो महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मौजूद रहना चाहते हैं.
दरअसल मिशेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेले भी ऑस्ट्रेलियन महिला टीम की अहम खिलाड़ी हैं, और वो फाइनल मैच में भारत के खिलाफ मैदान पर ऑस्ट्रेलियन टीम से उतरेंगी, ऐसे में इस खास मौके पर मिशेल स्टार्क अपनी पत्नी का मनोबल बढ़ाना चाहते हैं, इस खास लम्हे में उन्हें सपोर्ट करना चाहते हैं उन्हें खेलते देखना चाहते हैं इसलिए मिशेल स्टार्क स्वदेश वापस लौट आए.
ऑस्ट्रेलियन टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने मिशेल स्टार्क को लेकर कहा कि जिंदगी में बार-बार ये मौके नहीं आते हैं, मिशेल चाहते थे कि वो वर्ल्ड कप फाइनल में एलिसा को खेलते हुए देखें इसलिए हमने खुशी खुशी स्वदेश वापसी की उन्हें मंजूरी दे दी. इस बड़े मौके पर उन्हें अपनी पत्नी का समर्थन करना भी चाहिए. वैसे भी वो तीनों फॉर्मेट में टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उन पर काफी दबाव भी रहता है। टीम में उनके विकल्प के तौर पर कई खिलाड़ी मौजूद हैं.