Women’s T20 World Cup: भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला जीतने उतरेगी. ग्रुप-बी का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से केप टाउन के मैदान पर खेला जाएगा. यदि टीम इंडिया इसे जीत लेती है, तो टॉप-2 की रेस में आगे हो जाएगी. एक दिन पहले WPL के प्लेयर ऑक्शन में 3.4 करोड़ रुपए में बिकने वाली भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्मृति मंधाना प्लेंइग 11 में वापसी कर सकती है.
इस मैदान पर भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी. स्मृति मंधाना पहला मैच उंगली की चोट के कारण नहीं खेल सकी थी. टीम इंडिया के कोच ऋषिकेश कानिटकर ने कहा कि उनकी उंगली में कोई फ्रेंक्चर नहीं है. ऐसे में उनके खेलने की संभावना प्रबल है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड जबर्दस्त है. टीम कैरेबियंस के खिलाफ पिछले 7 साल से नहीं हारी है. हाल ही में ट्राई सीरीज में भी भारत ने विंडीज को दो बार शिकस्त दी थी. भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ आखिरी हार 2016 में विजयवाड़ा में मिली थी.
बारिश की आशंका कम
बुधवार को कैप टाउन के आसमान में बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश की आशंका कम है. वहां का तापमान 18 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. टॉस जीतने वाली टीम बॉलिंग करना चाहेगी, क्योंकि यहां पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 18 और बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं.
दोनों देशों की पॉसिल प्लेइंग 11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंघाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.
वेस्टइंडीज : हीली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफिन टेलर, शेमाइन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, जैदिया जेम्स, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स और शकेरा सेलमन.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक