स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय टीम महिला टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार कमाल कर रही है, मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अबतक अपने सभी मुकाबले जीतकर टॉप पर है, और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

टीम इंडिया जहां अपने शानदार खेल के लिए लगातार सुर्खियों में हैं तो वहीं टीम की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा जिनकी उम्र अभी 16 साल है वो भी अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियो में हैं क्योंकि वो हर मैच में लगातार अटैकिंग बल्लेबाजी कर रही हैं, कोई उन्हें लेडी सहवाग की उपाधि दे रहा है, तो कोई कुछ और नाम, कुलमिलाकर हर कोई युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी से प्रभावित है।

अब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हरमनप्रीत कौर ने शेफाली वर्मा को लेकर कहा है  कि शेफाली को बड़े शॉट खेलना पसंद है, और हम उसे रोकना नहीं चाहते, उसे आगे भी ऐसा खेल जारी रखना चाहिए।

अपनी लगातार जीत को लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि जब आप जीत दर्ज कर रहे होते हैं तो लय बरकरार रखना महत्वपूर्ण हो जाता है, आप कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए आप लय टूटने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।