Women’s U19 T20 World Cup 2025: ICC अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 खत्म हो गया है. इस बार टीम इंडिया अजेय रहते हुए चैंपियन बनी. टूर्नामेंट में 12 खिलाड़ी ऐसी रहीं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. ICC ने जब टूर्नामेंट ऑफ द टीम का ऐलान किया तो इन्हीं खिलाड़ियों को उसमें जगह दी है.
Women’s U19 T20 World Cup 2025: मलेशिया में खेले गए महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. 2 फरवरी को हुए फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया और अजेय रहते हुए ट्रॉफी जीती. अब ICC ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान किया है. जिसमें भारत की 4 स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस टीम में रनरअप साउथ अफ्रीका से 2 खिलाड़ी चुनी गईं. कप्तानी साउथ अफ्रीका की केला रेनेक को सौंपी गई है.
भारत की 4 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
1 – गोंगडी त्रिशा (ऑलराउंडर)
रन- 309
औसत- 77.25
स्ट्राइक रेट- 147.14
सर्वश्रेष्ठ पारी- 100*
तृषा ने बल्ले और गेंद दोनों से पूरे टूर्नामेंट में कमाल किया. उन्होंने फाइनल में नाबाद 44 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इसलिए आईसीसी ने उन्हें इस टीम में जगह दी है.
2 – जी कमालिनी (भारतीय ओपनर)
रन- 143
औसत- 35
चौके- 23
भारत की स्टार ओपनर जी कमालिनी ने सेमीफाइनल और अन्य मैचों में बेहतरीन पारियां खेलीं. भले ही फाइनल में वह सिर्फ 8 रन बना सकीं, लेकिन टूर्नामेंट में उनके योगदान को सराहा गया.
3 – आयुषी शुक्ला (गेंदबाज)
विकेट- 14
इकॉनमी- 3.01
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- 4/8
भारत की स्टार गेंदबाज आयुषी ने हर मैच में विकेट झटके. स्कॉटलैंड के खिलाफ उनके 4/8 और फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके 2 विकेट निर्णायक रहे.
4 – वैष्णवी शर्मा (स्पिनर)
विकेट- 17
इकॉनमी- 3.36
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- 5/5 (हैट्रिक सहित)
इस स्पिनर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए. उनकी हैट्रिक और 5/5 का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट इतिहास में यादगार बन गया.
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
- गोंगडी त्रिशा (भारत)
- जेम्मा बोथा (साउथ अफ्रीका)
- डेविना पेरिन (इंग्लैंड)
- जी कमालिनी (भारत)
- काओइमहे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया)
- पूजा महतो (नेपाल)
- केला रेनेक (साउथ अफ्रीका) – कप्तान
- केटी जोन्स (इंग्लैंड) – विकेटकीपर
- आयुषी शुक्ला (भारत)
- चामोडी प्रभोदा (श्रीलंका)
- वैष्णवी शर्मा (भारत)
- नथाबिसेंग निनी (साउथ अफ्रीका)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें