संतोष गुप्ता, जशपुर. जशपुर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने जश-प्रण के तहत नीत नए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे मतदाता जागरूक होकर 100 प्रतिशत मतदान कर जशपुर का अभिमान बढ़ाएं.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए जशपुर जिले में चलाए जा रहे जश-प्रण कार्यक्रम से प्रेरित होकर महिलाओं ने करवा चौथ के अवसर पर हथेलियों पर मेहन्दी से सुगम सुघ्घर समावेशी निर्वाचन 2018 करवाचौथ रेडी टू वोट जशपुर स्वीप लिखकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया. साथ ही 20 नवंबर को मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं को मतदान करने जागरूक किया.

शत-प्रतिशत मतदान को जशपुर का अभिमान बनाने सभी वर्ग को जश-प्रण से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है . जशपुर की महिलाओं ने करवाचौथ के अवसर पर अपने हथेलियों पर मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया. महिलाओं ने जश-प्रण लिया कि वे न सिर्फ स्वयं मतदान करेंगी बल्कि अपने घर के सभी मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

महिलाओ ने कहा कि जिस जिले की प्रथम महिला कलेक्टर है और जिनके द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार इतने प्रयास किए जा रहें है तो हम महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर पूरे मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगी.