AUS vs IND Women 2nd Semi-Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले मौसम बड़ी रुकावट बन सकता है. मौसम विभाग की मानें तो मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश होने का खतरा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बारिश से मैच पूरा नहीं हो पाया, तो फाइनल में जगह किसे मिलेगी?

AUS vs IND Women 2nd Semi-Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल का मंच तैयार है. आज यह नॉकआउट मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है, जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी, जो हारेगी वो घर लौट आएगी. साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. आज दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला हो जाएगा, लेकिन इससे पहले एक सवाल ने सभी का ध्यान खींचा है, सवाल ये है कि मान लीजिए अगर ये मैच रद्द हो गया तो फिर क्या होगा, अब आप सोच रह होंगे कि भला रद्द होने की बात हां से आई तो ये जान लीजिए कि ये इस मुकाबले पर बारिश का साया है और बारिश के चलते अगर मैच नहीं हो पाया तो क्या होगा?
आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं, उससे पहले दोनों टीमों का हेडू टे हेड रिकॉर्ड, नवी मुंबई का वेदर अपडेट और संभावित प्लेइंग 11 भी जानेंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले बात हेड टू हेड रिकॉर्ड की. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच अब तक कुल 60 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 49 जीते, जबकि भारत ने 11 में बाजी मारी. ये आंकड़े पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के फेवर में हैं, जो भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा रहे हैं. इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया 7 में 6 मैच जीतकर फाइनल में गई है, उसने एक भी मैच नहीं हारा, वहीं टीम इंडिया ने 7 में से 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था.
अब बात करते हैं मौस की. यह मुकाबला नवी मुंबई में होना है और वहां आज बारिश की संभावना है. एक्यूआवेदर के मुताबिक गुरुवार यानी 30 अक्टूबर को मैच के दिन बारिश हो सकती है. टॉस के दौरान यानी दोपहर 2:30 बजे के करीब भी बारिश की संभावना 20 से 25 प्रतिशत है. पूरे मैच के दौरान बारिश बताई गई है.
किस कंडीशन में हो सकता है मैच?
अब मान लीजिए कि अगर बारिश हुई तो आज मैच नहीं हो सकता तो फिर ये मुकाबला 31 अक्टूबर को होगा. ऐसा इसलिए क्यों पहले से ही रिजर्व डे तय है. आज जहां से मैच रुकेगा कल वहीं से शुरू होगा. कम से कम 20-20 ओवर का खेल होना ज़रूरी है, तभी परिणाम घोषित किया जा सकता है. और अगर मान लीजिए कि 30 और 31 अक्टूबर दोनों दिन खेल संभव नहीं हो पाता और 20 ओवर भी नहीं फेंके जा पाते, तो मैच नो रिजल्ट माना जाएगा.
किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
अगर मैच रद्द हुआ तो फिर टीम इंडिया को झटका लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि फाइनल का टिकट पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को मिलेगा और ऊपर ऑस्ट्रेलिया है. भारत नंबर 4 पर है. आईसीसी के नियम के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया फाइनल में एंट्री करेगी और साउथ अफ्रीका से खिताबी जंग में भिड़ेगी. यही वजह है कि भारतीय फैंस इंद्रदेव से प्रार्थन कर रहे हैं कि मैच के दौरान बारिश ना हो.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष/उमा छेत्री, अमनजोत कौर, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली, फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, मेगन शट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

