IND W vs SA W World Cup 2025 Final: आज महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश की आंख-मिचौली के कारण टॉस में लगभग दो घंटे की देरी हुई। शाम 4:32 बजे साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं। अब साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने के लिए 299 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।

बता दें कि भारतीय पारी के दौरान शैफाली वर्मा ने 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।दीप्ति शर्मा ने नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि, उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। इसके अलावा ऋचा घोष ने 34 और पिछले मैच में शतक जड़ने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों का योगदान भारत के टोटल स्कोर में दिया।

साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में आयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, वहीं एन म्लाबा, नादिन डि क्लर्क और क्लो ट्रायॉन को 1-1 सफलता मिली।

साउथ अफ्रीका के सामने रिकॉर्ड चेज की चुनौती

भारतीय पारी के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 350 के बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगी, लेकिन मध्यक्रम में लगातार विकेट गिरने और रनगति धीमी पड़ जाने के कारण टीम उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। नतीजतन, भारत की पारी 300 के करीब आकर थम गई। यह महिला वनडे विश्व कप फाइनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर और भारत का किसी भी विश्व कप फाइनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है, उसने 2022 विश्व कप फाइनल में मात्र पांच विकेट खोकर 356 रन बनाए थे।

अब साउथ अफ्रीका के सामने रिकॉर्ड चेज करने की चुनौती है, क्योंकि महिला विश्व कप फाइनल के इतिहास में अब तक इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कभी सफलतापूर्वक नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें : IND W vs SA W Final: 25 साल बाद मिलेगा नया चैंपियन, 52 साल का इतिहास बदला, जानिए वर्ल्ड कप फाइनल की 5 बड़ी बातें

महिला वनडे विश्व कप 2025 फाइनल के लिए दोनों देशों की प्लेइंग 11

भारत

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका

लाउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनिक बॉश, सुने लूस, मारिजन कप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लो ट्रॉयन, नादिन डि क्लार्क, आयाबोंगा खाका, एन म्लाबा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H