IND W vs SA W World Cup 2025 Final:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में अपने करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। टीम में उन्हें आखिरी समय पर शामिल किया गया था, जब ओपनर प्रतिका रावल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। हालांकि सेमीफाइनल में उनका बल्ला शांत रहा, लेकिन फाइनल मुकाबले में शैफाली ने दमदार वापसी करते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया।

फाइनल में शैफाली का जलवा, खेली 87 रनों की लाजवाब पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में शैफाली वर्मा ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया। उन्होंने महज 78 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने अपने नेचुरल स्ट्राइकिंग स्टाइल को पूरी तरह कायम रखा और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

उनकी यह पारी भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी साबित हुई। उन्होंने पूनम राउत का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2017 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन बनाए थे। उस समय भारत खिताब जीतने से चूक गया था, लेकिन शैफाली ने इस बार उस अधूरे सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई।

12 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा, फाइनल में 50+ स्कोर करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं

सिर्फ इतना ही नहीं, शैफाली वर्मा ने इस मुकाबले में एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की जेस कैमरोन (अब जेस डफिन) के नाम था, जिन्होंने 2013 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रन बनाए थे। उस वक्त कैमरोन की उम्र 23 साल 235 दिन थी, जबकि शैफाली ने यह उपलब्धि 21 साल 278 दिन की उम्र में हासिल की।

आखिरी समय पर टीम में शामिल होकर किया कमाल

गौरतलब है कि शैफाली को वर्ल्ड कप स्क्वाड में आखिरी समय पर शामिल किया गया था, जब ओपनर प्रतिका रावल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। टीम प्रबंधन ने अनुभव और आक्रामकता को ध्यान में रखते हुए शैफाली को मौका दिया, और उन्होंने उस भरोसे को फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन से सही साबित किया।

शैफाली की इस पारी के बाद क्रिकेट जगत में उनकी जमकर सराहना हो रही है। मात्र 21 साल की उम्र में उन्होंने यह दिखा दिया है कि आने वाले वर्षों में वह भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H