Women’s World Cup 2025, IND W vs PAK W : महिला वनडे विश्व कप 2025 में आज छठा मैच खेला जाना है, जिसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं. टीम इंडिया ने जहां श्रीलंका को मात दी थी, वहीं पाकिस्तान को बांग्लादेश ने हराया था. आज दोनों सीजन में अपना दूसरा मैच खेलने उतर रही हैं. दोनों देशों के बीच तनाव के बीच हो रहे इस मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी.

मैच से पहले यहां आपको हेड टू हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट के बारे में जान लेना चाहिए. भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 20 साल में कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें हर मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. मतलब ये कि पाकिस्तान जीत के लिए तरस गई है.

IND W vs PAK W – पिच रिपोर्ट

अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो कोलंबो में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. यहां अब तक 22 विमेंस वनडे खेले गए. 12 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली. इस मैदान पर शुरुआत में बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिलेगा, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, गेंदबाजों खासकर स्पिनर्स जलवा दिखाएंगे.

वेदर अपडेट

कोलंबो में होने वाले इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. एक्यूवेदर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोलंबो में सुबह 100 फीसदी बारिश के आसार हैं. दोपहर और शाम को मौसम बादलों से घिरा रहेगा, जिससे कुछ खेल होने की उम्मीद बनी हुई है. यही वजह है कि यह मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है.

मैच की पूरी डिटेल

टीमें– भारत बनाम पाकिस्तान महिला टीमें भिड़ेंगी
कब होगा मैच-5 अक्टूबर, रविवार
कहां होगा मैच– कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम
कैसे देखें लाइव (टीवी)– स्टार स्पोर्ट्स

कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग : जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट

IND W vs PAK W – दोनों टीमें

भारतीय टीम– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्रीचरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़

रिजर्व खिलाड़ी- तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे

पाकिस्तान टीम– फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह

रिजर्व- गुल फ‍िरोजा, नजीहा अल्वी, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर